Udit Narayan, Shreya Ghoshal все тексты (слова) песен, переводы, видео, клипы
- Khuda Ki Kasam
खुदा की कसम ख़ाके कहते हैं हम
बस इतना ही कहना हैं तुमसे सनम हो
बोहत प्यार आया हैं तुम पे
बोहत प्यार आया हैं तुम पे
बोहत प्यार आया हैं तुम पे
बोहत प्यार आया हैं तुम पे
खुदा की कसम ख़ाके कहते हैं हम
बस इतना ही कहना हैं तुमसे सनम हो
- Milan Abhi Aadha Adhura
हार को जीत बना कर बड़ी सच्चाई से
प्रेम ने दिल पे वो चाहत का असर डाला है
आज इनकार की सूरत ही नहीं है कोई
हार हीरों का नहीं, फूलों की जयमाला है
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
कुछ बातें हो चुकी हैं, कुछ बातें अभी हैं बाकी
बौछार इक पड़ी है, बरसातें अभी हैं बाकी
खुल के नाचने को बेकल मन का मयूरा है
- Mujhe Haq Hai
मुझे हक़ है
तुझको जी भर के मैं देखूँ मुझे हक़ है
बस यूँ ही देखता जाऊँ मुझे हक़ है
पिया, पिया
पिया, पिया बोले मेरा जिया तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
ढल रही, पिघल रही ये रात धीरे धीरे