Haan Tu Hainहै तेरी इनायत तुझसे मिली है
होंठों पे मेरे हँसी जो खिली है
उसे मेरा चेहरा छुपा भी न पाए
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी है
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी है
हाँ तू है, हाँ तू है, मेरी बातों में तू है
मेरे ख़्वाबों में तू, यादों में तू, इरादों में तू है
हाँ तू है, हाँ तू है, मेरी बातों में तू है
Kahani Suno 2.0है तमन्ना हमें
तुम्हे दुल्हन बनयें
तेरे हाथों पे मेहन्दी
अपने नाम की सजायें
तेरी लेले बालायें तेरे सदके उतारे
है तमन्ना हमें
तुम्हे अपना बनायें
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
Koi Sun Na Leहे हे मुझे पाने का है अरमान जाना
हे हे मुझे पाने का है अरमान जाना तू ही मेरा जहां है जाना
तेरी एक झलक के लिए मार जाए यह दीवाना
कभी सांस से सांस मिला ज़रा पास मेरे आना
तुझे प्यार में इतना करू हद पार है कर जाना
ना रोक ना तोक मुझे बस आज ना शरमाना
कब तक रखे अरमान दबा के दिल ही दिल में यूँ
सुन ली बहुत तेरी मगर अब मैं भी ज़िद में हूँ
Mere Binयादों की कश्ती में उस पार जो जाओगे
रह ना सकोगे मेरे बिन
मेरी इस धड़कन को जो ना सुन पाओगे
रह ना सकोगे मेरे बिन
आँसुओं में रहूँगा मैं बन के नमी
सब्र बन के तेरा मैं नज़र आऊँगा
अनकहे से, अनसुने से ख़ाबों की तरह
मैं हर पल, हर लम्हे तेरे सिरहाने रहता हूँ
Na Kajre Ki Dharतुम कितनी सुन्दर हो
दिल हार बैठे तुझपे
कर बैठे सब कुर्बान
अब याद है बस तू ही
तू ही सुबह और शाम..
उड़े खुशबू जब चले तू
तुझको रब्ब किया क़रार..
ना कजरे की धार
Tumhari Nazarतुम से तुम्हारी तारीफ़ करना
कह दो कि ये लाज़मी तो नहीं
तुम को मना लें, मनाएँ भी कैसे
चाहत है पर लफ़्ज़ भी तो नहीं
छोड़ दो रूठना, हाँ, ख़ता जो हो गई
हम से नाराज़गी हो गई
तुम्हारी नज़र क्यूँ ख़फ़ा हो गई
ख़ता बख़्श दो गर ख़ता हो गई